Tecno वैसे तो भारत मे एक नयी और उभरती हुई स्मार्ट फोन कंपनी है, लेकिन Tecno कंपनी आजकल मार्केट मे बेहद ही कम दामो मे नए – नए स्मार्ट फोन लॉन्च कर रही है।
Tecno अब बेहद ही जल्द अपना एक नया और बेहद ही जबरदस्त स्मार्ट फोन Tecno POVA 6 भारत मे लॉन्च करने वाली है। Tecno के इस नए फोन Tecno POVA 6 मे आपको बेहद ही जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे जो की इस स्मार्ट फोन को बाकी स्मार्ट फोन से काफी अलग बनाने वाले है। इस फोन के लॉन्च से पहले ही काफी सारे स्पेसिफिकेशंस लीक हो चुके है।
Tecno यूजर्स इस नए फोन को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है। इस फोन मे काफी दमदार फीचर्स दिये गए है जिसके कारण Tecno फेंस इस फोन के काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।
Tecno POVA 6 स्मार्ट फोन मर मिलने वाला है बेहद ही शानदार डिस्प्ले
इस स्मार्ट फोन मे आपको कंपनी की तरफ से बेहद ही शानदार डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है। इस स्मार्ट फोन मे आपको 2436 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन का HD+ Display देखने को मिलेगा। फोन मे इतना अच्छा और शानदार डिस्प्ले इस फोन मे चार – चाँद लगाने वाला है। HD+ Display होने के कारण आप इस स्मार्ट फोन के मूवीस का काफी अच्छा आनंद ले पाएंगे।
Tecno POVA 6 मे मिलने वाला है ये तगड़ा प्रोसेसर
इस स्मार्ट फोन की आ रही खबरों के अनुसार हम आप बता दे कि इस स्मार्ट फोन को Tecno कंपनी MediaTek Helio G99 चिपसेट के साथ मे लॉन्च करने वाली है। इस फोन मे आपको 2.2GHz वाला 2 Cortex A76 तथा 2.0GHz स्पीड वाला 6 Cortex A55 भी देखने को मिल सकता है। इसके साथ इस फोन के आपको Mali G57 GPU का भी सपोर्ट देखने को मिलने वाला है।
Tecno POVA 6 का ऑपेरेटिंग सिस्टम
यह स्मार्ट फोन आपको Android के लेटेस्ट ऑपेरेटिंग सिस्टम Android 14 ओएस के साथ देखने को मिलेगा जो कि इस स्मार्ट फोन की सबसे खास बात है।
Read Also-
- Tecno के इस मोबाईल पर चल रहा तगड़ा छूट 50MP OIS Camera और 8GB RAM के साथ 256GB ROM वाला धाकड़ 5G स्मार्टफोन
- Tecno ने बनाया Word का पहला PolarAce Imaging system वाला Phone, इसका कैमरा है कमाल, जानें सभी फीचर्स
Tecno POVA 6 की बेटरी और चार्जिंग
इस स्मार्ट फोन के आपको बाकी स्मार्ट फोन के मुताबिक बेहद ही बड़ी बेटरी देखने को मिलेगी। इस स्मार्ट फोन मे आपको 6,000mAh की बेटरी मिलने वाली है। इसके साथ ही आपको 70W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जाएगा। फोन मे 70W की फास्ट चार्जिंग होने से फोन बेहद ही कम समय मे चार्ज हो जाएगा।
Tecno POVA 6 का स्टोरेज
इस स्मार्ट फोन मे आपको 8GB RAM रेम देखने को मिलने वाली है। कंपनी के द्वारा 8GB RAM से कम वाले स्मार्ट फोन भी लॉन्च किए जाएँगे।