Tecno ने बनाया Word का पहला PolarAce Imaging system वाला Phone, इसका कैमरा है कमाल, जानें सभी फीचर्स

Mobile Word Congress 2024 की मंच पर Tecno ने अपना एक नया मोबाइल फोन Tecno Camon 30 Premier 5G प्रस्तुत किया है।

बताया जा रहा है कि यह मोबाइल फोन वर्ल्ड का पहला स्मार्टफोन है जो की PolarAce Imaging system के साथ लांच किया जा रहा है इन मोबाइल फोन के कैमरा क्वालिटी भी बहुत ही कमाल के दिए गए हैं और बात करें इस मोबाइल के फीचर्स की तो उसमें बहुत ही कमाल की फीचर्स भी सम्मिलित किए गए हैं।

चलिए इस पोस्ट से हम इस मोबाइल फोन के सभी फीचर्स वह अन्य सभी बातों पर चर्चा करते हैं।

Tecno Camon 30 Premier 5G Camera

Tecno Camon 30 Premier 5G मैं आपको 50 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो की वीडियो कॉलिंग सेल्फी खींचने के लिए बहुत ही बेहतरीन है इस Mobile के सेल्फी कैमरे में आपको Eye- Trace टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाता है।

इस मोबाइल के बैक कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 50mp Sony IMX 890 Main Lens दिया गया है तथा 50Mp Periscope Portrait और साथ ही 50Mp का Ultra Wide लेंस भी दिया गया है।

यह मोबाइल में OIS फीचर्स भी उपलब्ध है तथा इसमें आपको 70mm फोकल लेंथ तथा 60 एक Hybrid Zoom सपोर्ट भी दिया गया है।

Tecno Camon 30 Premier 5G

Tecno में PolarAce Imaging system

Tecno Camon 30 Premier में PolarAce Imaging system भी सपोर्ट करने का वाला दुनिया का पहला मोबाइल फोन बन गया है जो इसमें यह फीचर्स है।

इस मोबाइल में आपको Sony Imaging Chip CXD5622GG दी गई है। जो की एडवांस Ai इमेज से लैस है।

यह मोबाइल फोन 4k 30Fps Hdr video रिकॉर्ड करने में सक्षम है जो की अन्य मोबाइल बहुत से मोबाइल सपोर्ट नहीं करते हैं।

Tecno Camon 30 Premier 5g स्क्रीन –

Tecno Camon 30 Premier मैं आपको 6.77 ओलेड डिस्पले देखने को मिल जाता है जो की 1400 nits ब्राइटनेस के साथ आता है।

इस मोबाइल फोन में आपको 1264 * 2780 Pixal का रिजूलेसन भी दिया गया है

Tecno Camon 30 Premier 5g परफार्मेंस –

Tecno Camon 30 Premier 5g में आपको मीडियाटेक Dimensity 8200 ulta प्रोसेसर प्रदान किया गया है। जिससे यह मोबाइल एक दमदार मोबाइल बन जाता है।

इस मोबाइल फोन में आपको 3.1 GHz Arm Cortex -A78 क्लॉक स्पीड पर Run करने की क्षमता है।

इस मोबाइल फोन में सीपीयू की बात करें तो इसमें 4 nm octa–core CPU दिया गया है।

Tecno Camon 30 Premier 5g बैटरी

Tecno Camon 30 Premier 5g बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी सपोर्ट करती है तथा बैटरी को तेज चार्ज करने के लिए इसमें आपको 70 Wat का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट किया गया है।

Tecno Camon 30 Premier 5g मेमोरी

Tecno Camon 30 Premier 5g में आपको 12gb Ram और 512 Gb का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

इस मोबाइल फोन में 12 बीबी का वर्चुअल रैम दिया गया है जो फोन के फिजिकल रैम के साथ मिलकर इस 24 gb तक बढ़ा देता है।

2 thoughts on “Tecno ने बनाया Word का पहला PolarAce Imaging system वाला Phone, इसका कैमरा है कमाल, जानें सभी फीचर्स”

Leave a Comment