Free Phone Gift
Mobiles Review

Mobiles Offer DealJust Launched MobileUpcoming Mobile 2024About-UsPrivacy Policy

Vivo का जबरदस्त तगड़ा स्मार्टफोन जल्द ही होगा लॉन्च ! मिलेगा 120w Charging के साथ शानदार फीचर्स

By Diwas Singh

Published on:

Vivo X90 Pro
Free Phone Gift Join Now
join Telegram Group Join Now

Vivo X90 Pro Price in india : दुनिया में बढ़ते मोबाइल के इस्तेमाल और प्रतिदिन नए नए फोन के बाजार में आने से ग्राहकों की एक तरह से चांदी ही चांदी है, क्योंकि जितने नए फोन आयेंगे, उनमें नई-नई तकनीकी आएगी जो सीधे सीधे ग्राहकों के लिए फायदेमंद होती है।

4G के बाद बढ़ते 5G का इस्तेमाल अब हर नया मोबाइल उपभोक्ता करना चाहता है। अगर आप भी एक शानदार 5G Smart Phone खरीदना चाहते हैं तों VIVO बहुत जल्द 5G फोन बाजार में लॉन्च करने जा रही है,

जिसका मॉडल Vivo X90 Pro है। Vivo X90 Pro की पूरी जानकारी के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहें –

Vivo X90 Pro के शानदार फीचर्स

सबसे पहले इसके फीचर्स की बात करते हैं, जिसमे 6.78 इंच का 3D Curved AMOLED Display दिया जा सकता है जिसका refresh rate 120Hz हो सकता है। इस आने वाले नए फोन का Operating System Android 13 पर आधारित Funtouch OS हो सकता है।

उपभोक्ता की आंखों की सुरक्षा के लिए इसके डिस्प्ले के साथ 3 Level EYE Protection भी दिया जा सकता है।

Processor की बात करें तो इसमें Octa Core 4nm Mediatek Dimensity 9200 chipset हो सकता है। साथ ही इस Smart Phone में 120 watt का Fast Charging Support भी देखने को मिल सकता है।

Vivo X90 Pro Camera

आपकी जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि इस फोन में Triple Camera Set-up दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का हो सकता है।

एक अन्य कैमरा भी 50MP का हो सकता है तथा इसके अलावा Wide Angle Camera 12MP का संभावित है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का Front camera हो सकता है।

Vivo X90 Pro Battery

इस फोन को पावर देने के लिए 4870 mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो 120Watt का Fast Charging Support करती है।

जो आपके इस Vivo x90 Pro को 15 मिनट में ही फुल चार्ज कर सकती है। साथ में 50 Watt का wireless Charging Support भी मिल सकता है।

Vivo X90 Pro Price in india

Vivo का नया X90 Pro दो वेरिएंट में आ सकता है, जिसमें RAM 8GB और 12GB का  हो सकता है। इसके अलावा दोनो वेरिएंट में 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।

8GB वाले वेरिएंट की कीमत ₹ 59,990 और 12GB वाले वेरिएंट की कीमत ₹ 63,999 हो सकती है।

Free Phone Gift Join Now
join Telegram Group Join Now

Diwas Singh

Diwas Singh Updateroj के Founder है और यह पिछले 5 साल से टेक्नोलॉजी के बारे में लेखन कर रहे है, टेक्नोलॉजी के बारे में जानना और उसके बारे में लिखना इन्हे बेहद पसंद है,

Leave a Comment