Tecno Camon 20 Pro 5G : हर जगह आज के समय 5G फोन का बोलबाला है लोग अलग-अलग कंपनियों के बेहतर से बेहतर 5G फोन की तलाश में यदि आप भी एक बेहतर 5G फोन की तलाश में है , तो आपके लिए Tecno के आने वाले Tecno Camon 20 Pro फोन को अवश्य देखना चाहिए।
इस मोबाइल में आपको बेहतरीन कैमरा स्टाइलिश डिजाइन साथ ही शानदार प्रोसेसर मिलेगा साथी इस मोबाइल पर आपको 20% का छूट भी मिल रहा है। जिससे यह मोबाइल लोगों को काफी आकर्षित कर रही है चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम इस फोन पर चल रहे छूट तथा फीचर्स के बारे में जानकारी देते है।
Tecno Camon 20 Pro 5G पर पाए 20% का छूट
Tecno Camon 20 Pro 5G की प्राइस की बात करें तो इसका वास्तविक मूल 24,999 लेकिन अभी के समय इस मोबाइल पर आपको 20% का छूट देखने को मिल रहा है जिससे यह मोबाइल आपको ₹19,999 में मिल जाएगा।
इसके अलावा यदि आप इस मोबाइल फोन को Emi पर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रति माह 704 की देने होंगे , जिससे आपको 24 महीने तक देने होंगे।
- Tecno ने बनाया Word का पहला PolarAce Imaging system वाला Phone, इसका कैमरा है कमाल, जानें सभी फीचर्स
- Tecno Spark 20 स्मार्टफोन पर भी मिल रहा है तगड़ा ऑफर, 10,499 रुपए के फोन पर मिल रहे हैं 8 हजार तक के एडिशनल Benefits |
Tecno Camon 20 Pro 5G बैटरी –
Tecno Camon 20 Pro 5G की बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है तथा आपको 33 Wat का फास्ट चार्जर भी मिलता है जिससे आप इसे आसानी से जल्दी चार्ज कर सकते हैं।
Tecno Camon 20 Pro 5G डिस्प्ले –
Tecno Camon 20 Pro की डिस्प्ले की बात करते समय आपको 6.67 इंच का नार्मल डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जो की 120 Hz के रिफ्रेश रेट पर कार्य करता है जिससे इसका डिस्प्ले काफी आनंददायक है और यह बहुत स्मूथ कार्य करता है।
Tecno Camon 20 Pro 5G कैमरा
Tecno Camon 20 Pro 5G मे आपको 64Mp+ 2Mp + 2Mp का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिससे आप 4K वीडियो को भी आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं साथ ही इसमें आपको सेल्फी के लिए 32 Mp का कैमरा मिलता है जिससे आप काफी बेहतरीन सेल्फी ले सकते है।
Tecno Camon 20 Pro 5G Ram And Storage
Tecno Camon 20 Pro 5G मोबाइल में रैम और Storage की बात करते समय आपको 8GB Ram और 256 Gb का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाता है।
इसे व्यक्ति काफी आसानी से इसे Use कर सकता है और इसमें हैंग जैसा कोई भी Issu देखने को नहीं मिलता है।
2 thoughts on “Tecno के इस मोबाईल पर चल रहा तगड़ा छूट 50MP OIS Camera और 8GB RAM के साथ 256GB ROM वाला धाकड़ 5G स्मार्टफोन”