मार्च के महीने में Vivo ने चीन में दो तगड़े फोल्डेबल स्माटफोन Vivo X Fold 3 और Vivo X Fold 3 Pro को लांच किया है जिससे इनमें से प्रो मॉडल को भारतीय मार्केट में पेश करने की जानकारी लीक हुई है।
चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम भारत की ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टैंडर्ड द्वारा बताई गई जानकारी तथा इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी दे देते हैं।
Vivo X Fold 3 Pro स्पेसिफिकेशन ( Expexted)
डिस्प्ले – इस मोबाइल में आपको 2480 *2200 पिक्सल का रेजुलेशन वाला 8.03 इंच की इनर फोल्डिंग स्क्रीन दी जायेगी तथा 6.5 इंच का आउटर डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा।
इस मोबाइल में आपको दोनों पैनल एमोलेड LTPO ,120 Hz रिफ्रेश रेट HDR 10+ ब्राइटनेस दिया जाएगा
प्रोसेसर– इस मोबाइल में आपको दमदार प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा इस मोबाइल में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है, यही नहीं ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो सीपीयू भी दिया जाएगा।
स्टोरेज और रैम: इस मोबाइल में आपको 16GB का रैम देखने को मिलेगा तथा इस मोबाइल में स्टोरेज 512Gb से लेकर के 1tb तक हो सकता है।
बैटरी – इस मोबाइल में आपको चार्जिंग के लिए 100Watt का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है तथा 50 वाट का वायरलेस फ्लैश चार्जिंग दिया जा सकता है तथा इसकी बैटरी बैकअप 5700 Mah की दी जा सकती है
Vivo X Fold 3 Pro Launch Date India (Expected)
सबसे पहले इस मोबाइल को चीन में लॉन्च किया गया है और कंपनी ने अभी तक इंडिया में इसे लॉन्च करने की कोई भी ऑफिशियल खबर नहीं दी है ।
लेकिन expert का मानना है कि इस मोबाइल फोन को इंडिया में जून 2024 में लॉन्च किया जा सकता है ।
Vivo X Fold 3 Pro Price In India (Expected)
चीन में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की कीमत अलग वेरिएंट में अलग-अलग है। 16GB+512gb वाले स्मार्टफोन को चीन में 1,17001 रूपये रखी गई है, तथा दूसरे वेरिएंट 16GB रैम + 1tb स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 1,26,941 रुपए रखी गई है।
इंडिया में इस मोबाइल फोन के प्राइस की आधिकारिक रूप से कोई भी खबर सामने निकलकर नहीं आई है लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि इस मोबाइल की कीमत चीन के कीमत से कम रखी जाएगी ।