Mobile बाज़ार में Vivo का अपना एक अलग ही जलवा है, ये समय समय पर अपने नए Device’s से अपने ग्राहकों को कुछ नया अनुभव कराती रहती है।
शायद इसीलिए इस कंपनी के Smartphone लॉन्च होते ही लोगों के हाथों में पहुंच जाते हैं। ऐसे में Vivo कंपनी एक और नए Smart Phone को पेश करने की पूरी तैयारी में है, जिसका मॉडल VIVO V26 PRO 5G है। तो आइए जानते हैं VIVO के आने वाले नए स्मार्टफोन के बारे में –
VIVO V26 PRO 5G के शानदार फीचर्स
आपको बताते चलें कि VIVO V26 PRO 5G में 6.7 इंच का Screen साइज़ दिया गया है, जो AMOLED Display हो सकता है l इसके Performance को शानदार बनाने के लिए इसमें Mediatek Dimensity 9000 + chipset का इस्तेमाल किया गया है।
साथ ही इस स्मार्टफोन में Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है।
VIVO V26 PRO 5G Camera
किसी भी फोन का सबसे बड़े फीचर्स में एक उसका कैमरा होता है, तो मैं आपको बता दूं कि इस VIVO V26 PRO का Primary Camera 200MP का हो सकता है। साथ में Ultra Wide Angle Camera 8MP का हो सकता है। तो वहीं Selfi Lovers और Video Calling के लिए 32MP का Front camera दिया जा सकता है।
VIVO V26 PRO Battery
कंपनी VIVO V26 PRO 5G में 4800 mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा इसे चार्ज करने के लिए USB TYPE C पोर्ट भी दे सकती है।
VIVO V26 PRO 5G Price
आपको बताते चलें कि कंपनी इस V26 PRO 5G की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में ₹ 42,990 रख सकती है।