Free Phone Gift
Mobiles Review

Mobiles Offer DealJust Launched MobileUpcoming Mobile 2024About-UsPrivacy Policy

Samsung के इस नया स्मार्टफोन में है शानदार फीचर्स 5000 mAh बैटरी 128GB Rom और 50MP का तगड़ा कैमरा

By Diwas Singh

Updated on:

Samsung Galaxy F55
Free Phone Gift Join Now
join Telegram Group Join Now

Samsung ने इंडिया में कुछ दिन पहले ही Samsung M55 5G को लॉन्च किया था, जिसके बाद कंपनी एक नये और शानदार स्मार्ट फ़ोन को लांच करने जा रही है।

लेकिन आपको बताते चलें कि इस नये डिवाइस को अगले महीने में लांच किये जाने की सम्भावना है, ये जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली जहाँ टिप्स्टर अभिषेक यादव ने जानकारी साँझा की है

उनके अनुसार ये नया  गैजेट Samsung M55 5G के जैसा ही दिखने में होगा, इस नए Samsung Galaxy F55 5G के फीचर्स बेहद शानदार होने वाले हैं जिसमे 5000 mAh बैटरी और 50MP OIS कैमरा के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, तो आइये जानते है इस फ़ोन के सारे फीचर्स –

Samsung Galaxy F55 5G Price Details

  • Samsung Galaxy F55 5G (8GB+128GB) – Rs.- 26,999
  • Samsung Galaxy F55 5G (8GB+256GB) – Rs. -29,999
  • Samsung Galaxy F55 5G (12GB+256GB) – Rs.- 32,999

Samsung  ने अपने इस नए मोबाइल फ़ोन को तीन अलग – अलग वेरिएंट में अपने ग्राहकों के लिए प्रस्तुत किया है, जिसके पहले वेरिएंट में 8GB का रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसकी कीमत ₹ 26,999 निर्धारित की गई है।

इसके अलावा इसके दूसरे वेरिएंट में 8GB के रैम के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है साथ ही इसकी कीमत ₹ 29,999 है। अगर बात करें तीसरे अंतिम वेरिएंट की तो इसमें 12GB के रैम के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है जिसकी कीमत ₹ 32,999 रखी गई है।

Samsung Galaxy F55 5G Specification

Display- सैमसंग के इसमें गैलेक्सी f55 5G का स्क्रीन साइज 6.7 इंच का होगा जिसमे AMOLED DISPLAY दी जा सकती है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज हो सकता है तो वहीं इसका पिक ब्राइटनेस भी 1000 nits होने की पूरी संभावना है।

PROCESSOR– Samsung Galaxy F55 5G को कंपनी Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 के साथ लॉन्च कर सकती है। यह mid सेगमेंट का प्रोसेसर है जिसे 4 नैनोमीटर फेब्रीकेसन पर तैयार किया जाता है।

BATTERY – नए Samsung Galaxy F55 5G में 5000 mAh की शानदार बैटरी दी जा रही है जिसमे 45 watt का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है जिससे ये फोन बेहद कम समय में फुल चार्ज हो जाता है।

Samsung Galaxy C55 भारत में लॉन्च की तारीख और कीमत, सभी फीचर्स के साथ जानने

CAMERA – आपको बताते चलें कि सैमसंग के इस नए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का हो सकता है वहीं इसके प्राइमरी कैमरे के साथ OIS सपोर्ट भी दिया जा रहा है जिसमे 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का माइक्रो कैमरा भी दिया जा रहा है। वही वीडियो कॉलिंग या सेल्फी के लिए 50 एमपी का शानदार फ्रंट कैमरा भी इसके साथ होने वाला है।

CONNECTIVITY-  किसी भी फोन की कनेक्टिविटी उसमें चार चांद लगाती है जैसे इसमें USB 2.0 पोर्ट के साथ WiFi 6 और ब्लूटूथ वर्जन 5.2 के साथ एनएफसी सपोर्ट भी दिया गया है, ये फोन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा जिसमें कंपनी  ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स भी दे सकती है।

EXTERNAL SECURITY- SAMSUNG GALAXY S55 5G में ip67 रेटिंग मिलने की पूरी संभावना है जिसका मकसद मोबाइल फोन को केवल धूल से ही नहीं पानी से भी सुरक्षित रखने में मदद मिलती है।

SIZE AND WEIGHT – Samsung Galaxy F55 5G  के साइज की बात की जाए तो इसकी मोटाई 7.8mm तक हो सकती है वहीं इसका वजन 180 ग्राम होने की संभावना हैं।

Free Phone Gift Join Now
join Telegram Group Join Now

Diwas Singh

Diwas Singh Updateroj के Founder है और यह पिछले 5 साल से टेक्नोलॉजी के बारे में लेखन कर रहे है, टेक्नोलॉजी के बारे में जानना और उसके बारे में लिखना इन्हे बेहद पसंद है,

Leave a Comment