भारत के मार्केट में अभी हाल ही में पोको ने अपना नया फोन Poco F6 Neo को पेश किया है। कंपनी के द्वारा अब एक नई सीरीज पर काम किया जा रहा है।
सूत्रों द्वारा यह खबर मिली है कि भारत में Poco F6 की पायलट टेस्टिंग शुरू हो गई है एवं कंपनी मई एवं जून तक इस फोन को लांच कर देगी। लोगों द्वारा सबसे खास बात यह कहीं जा रही है कि यह स्मार्टफोन Redmi Note 13 Turbo के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में लॉन्च होगा।
परंतु अभी तक Redmi या Poco ने अपने अपकमिंग के बारे में कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दी है लेकिन कई लीक के जरिए इसके अपकमिंग फीचर्स का खुलासा हो चुका है।
एवं Poco के एक सीनियर अधिकारी ने अब एक लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 8s जेन 3 प्रोसेसर के साथ अपने एक अपकमिंग स्मार्टफोन को टीस किया है एवं लोगों द्वारा यह अटकलें लगाई जा रही है कि यह स्मार्टफोन Poco f6 है। तो चलिए इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
Poco F6 लीक स्पेसिफिकेशन एक्सक्लूसिव
हमें मिली जानकारी के अनुसार पोको ने अपने इस स्मार्टफोन पोको f6 को मेटल बॉडी के साथ लांच किया है। इस स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच (3200 x 1440 पिक्सल) 2K 12-बिट AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो 3840Hz PWM हाई-फ़्रीक्वेंसी डिमिंग, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट, 4000 निट्स पीक टार्क सपोर्ट करेगा।
इस फोन की ब्राइटनेस HDR10+ और डॉल्बी विजन होगी। इस स्मार्टफोन में 120 वॉट फास्ट चार्जिंग दिया गया है। यदि हम इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ लांच किया जा सकता है
जिसमें एड्रेनो 740 GPU, 512GB स्टोरेज तथा 12GB रैम मौजूद होगा।ऐसी अफवाह सामने आ रही है कि अभी हाल ही में कॉल कम ने अपने एक नए Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर को सामने लाया है। ऐसी स्थिति में आने वाले दिनों में कई स्मार्टफोन इस प्लेटफार्म पर पेश किए जाने वाले हैं जिसमें से Poco F6 भी एक होगा
Poco F6 Price in India
यदि हम Poco F6 के कीमत की बात करें तो जानकारी के अनुसार Poco कंपनी अपने इस नए फोन Poco F6 को एक प्रीमियम फोन के रूप में लॉन्च करने वाले हैं। एवं कंपनी के द्वारा इस फोन को ₹40000 की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
Read Also –
- Poco X6 Neo हुआ लॉन्च! सस्ते दाम में पाए 12 Gb Ram और 108Mp का शानदार कैमरा के साथ अच्छे फिचर्स
- Poco C65 5G फोन, 108Mp कैमरा, 7500mAh बैटरी, सिर्फ ₹8,499 में! अभी खरीदें
POCO F6 सर्टिफिकेशन लिस्टिंग डिटेल
अभी हाल ही में IMEI लिस्टिंग में POCO F6 फोन को देखा गया था। IMEI लिस्ट में POCO F6 फोन 24069PC21G तथा 24069PC21I मॉडल नंबर के साथ लिस्टेड था।
हालांकि IMEI के इस रिपोर्ट में Redmi Note 13 Turbo का नाम भी देखने को मिला है जिसका डेटाबेस पर मॉडल नंबर 24069RA21C है। इस वजह से इस बात की पुष्टि होती है कि POCO का नया मॉडल POCO F6 मॉडल Redmi Note 13 Turbo का रीब्रांडेड वर्जन है।
1 thought on “POCO लॉन्च करने वाला है अपना ये दमदार POCO F6 स्मार्टफ़ोन! कीमत होगी मात्र 40,000, जानें इसके फीचर्स के बारे में !”