Ktm Duke 125 : Yamaha जैसी बड़ी कंपनियों की बोलती बंद करने के लिए KTM ने एक शानदार बाइक मार्केट में लेकर आ गई है।
इस बाइक की दमदार look के साथ साथ इसमें विभिन्न प्रकार के ऐसे फीचर दिए गए हैं जो अन्य कंपनियों के मोटरसाइकिल से बिल्कुल अलग बनाती है.
KTM बाइक में आपको शक्तिशाली इंजन के साथ-साथ ऐसे बहुत से फिचर्स देखने को मिल जाती है जो की लोगो को लुभाने बनाते हैं।
इस पोस्ट के माध्यम से हम Ktm Duke 125 Price In India, Ktm Duke 125 फिचर्स व इसके महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में चर्चा करेंगे।
Ktm Duke 125 Price In India
Ktm Duke की price की बात करें तो यह भारत में दो वेरिएंट व और दो कलर में उपलब्ध है।
Ktm Duke 125 की कीमत 2,05,290 रुपए है और अलग-अलग शोरूम में इसमें के प्राइस में थोड़ा फर्क देखने को मिल जाता है।
इस मोटरसाइकिल में आपको 13.4 लीटर की टैंक भी दी गई है जो की एक सही पैमाने की टैंक मानी जाती है जिससे आप आसानी से long way की दूरी को तय कर सकते हैं
Ktm Duke 125 फीचर्स
Ktm Duke 125 में दिए गए फीचर्स की बात करें तो उसमें दिए गए फीचर्स काफी अलग और बेहतरीन है l।
इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल देखने को मिल जाता है ।
साथ ही इसमें गति, इंजन आरपीएम , ईंधन स्टार , ऑडोमीटर, ट्रिपमीटर , खतरा चेतावनी सूचक, टेको मी, स्टैंड अलार्म और समय देखने के लिए इसमें घड़ी की फीचर्स भी दिए गए हैं।
इसके साथ इसमें आपको एलइडी डीआरएल के साथ हैलोजन हेडलाइट भी दिए गए सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए इसमें स्टैंडर्ड सिंगल चैनल Abs भी प्रदान किया गया हैं।
Ktm Duke 125cc में आपको ऐसे और भी बहुत सी फिचर्स मिल जाते हैं जो अन्य बाइक से बिल्कुल अलग बनाती है
READ ALSO –
Ktm Duke 125 इंजन
Ktm Duke 125 के इंजन की बात करें जिसमें आपको 124.7 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड फ्यूल इंजन देखने को मिल जाता है।
साथ ही या 9,250 आरपीएम पर 14.3 bhp की पावर उत्पन्न करती है तथा 8000 आरपीएम पर 12 nm की टर्क करती है।
इस मोटर में आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिल जाती है, जिससे Ktm Duke के इंजन काफी अधिक बेहतरीन हो जाती है, जो कि अधिक समय तक चलती है कंपनी का दावा है कि यह इंजन बहुत ही मजबूत है और काफी समय तक चलने के लिए इसमें विभिन्न प्रकार के मोडिफिकेशन किए गए हैं।
Ktm Duke 125 माइलेज
Ktm Duke 125 के माइलेज पर बात करें तो इसमें आपको 40 किलोमीटर पर लीटर की दमदार माइलेज मिल जाती है।
Ktm Duke 125 सस्पेंशन एंड ब्रेक्स
Ktm Duke 125 सस्पेंशन कार्य को करने के लिए इसमें आगे की तरफ 43 nm इनवार्टेड फाेकर और पीछे की तरफ 10 स्टेप प्रीलोड एडजेस्टेबल मोनोशाक के द्वारा नियंत्रित करने की सुविधा दी गई है।
साथ इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके ब्रेकिंग कार्य करने के लिए आगे की तरफ 300 nm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 230 nm डिस्क ब्रेक प्रदान किया गया है
Ktm Duke 125 Rival –
Ktm Duke 125 की मुकाबला की बात करें तो इसका मुकाबला यामाहा एमटी 15 और यामाहा r15 से किया जा सकता है क्योंकि इसके फीचर्स और केटीएम ड्यूक 125 की फीचर्स काफी मिलते-जुलते हैं।
निष्कर्ष –
इस पोस्ट के माध्यम से अपने Ktm Duke 125 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल ।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो उसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें जिससे और भी लोगों को इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी हो सकती और यदि आपको इससे संबंधित कोई भी प्रश्नोत्तरी की कमेंट के माध्यम से आप जरूर पूछे धन्यवाद…
Read More –