Bajaj Boxer 155 update: भारत में बजाज कंपनी के बाइक प्रसिद्ध बाइक कंपनियों में से एक मानी जाती है और इस कंपनी ने हाल ही में भारत में अपनी एक नए मॉडल Bajaj Boxer 155 को दमदार फीचर्स के साथ लांच करने वाला है।
बजाज का यह मॉडल दिखने में बहुत ही स्टाइलिश नजर आता है तथा इसमें दिए गए फीचर्स बहुत ही यूनिक और अलग हैं।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम Bajaj Boxer 155 के फीचर्स डिजाइन इंजन प्राइस के साथ अन्य जानकारी हासिल करेंगे
Bajaj Boxer 155 Specification –
Bike Name – | Baja Boxer 155 |
Bajaj Boxer 155 Launch Date In India – | 2024 Estimated |
Engine– | 148.7cc, air-cooled, single-cylinder |
Bajaj Boxer 155 Price In india – | ₹1,20,000 (Estimated) |
Power – | 12 BHP |
Features – | USB charging port, CBS,Digital instrument cluster ETC |
Fuel Tank Capacity – | 11 L |
Torque | 12 Nm |
cc | 155 cc |
- 2024 Royal Enfield Bullet 350 New मॉडल मार्केट में मचा रह तहलका, ले जाए घर मात्र 5,999 रुपए में जाने
- Yamaha की इस बाइक के सामने Bullet भी पड़ गया फीका! 76kmpl की माइलेज के साथ बन गईं ग्राहकों की पहली पसंद, जानें कीमत और फीचर्स
Bajaj Boxer 155 फिचर्स –
बजाज बॉक्सर 155 गाड़ी की फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में आपको वे सभी फीचर्स दिए गए हैं जो आवश्यक होते हैं साथ ही इसमें कुछ एडवांस्ड फीचर्स भी दिए गए है
इसमें मुख्य रूप से डिजिटल स्पीडोमीटर, एलइडी डिस्पले, डिजिटल कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट , एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल इंडिकेटर, ओडोमीटर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स देने की संभाव है.
Bajaj Boxer 155 Launch Date India
Bajaj Boxer 155 Launch Date बात करें तो इस बाइक को लॉन्च करने की डेट से संबंधित कोई भी आधिकारिक खबर नहीं है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट की अनुसार बजाज कंपनी अपने इस मॉडल Bajaj Boxer 155 को भारत में बहुत ही जल्द लांच कर सकती है।
Bajaj Boxer 155 इंजन
बात करें Bajaj Boxer 155 Engine तो इसमें एक पावरफुल इंजन दिया गया है इस बाइक में आपको 148.7 cc का Aircold सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है ।
साथ ही इसमें 12 bhp पावर के साथ ही 12.26 nm की टर्क जनरेट करने की क्षमता है साथ इसमें चार स्पीड गियर बॉक्स भी ऐड किए गए हैं जिससे बजाज का यह मॉडल बहुत ही दमदार बन जाता है।
Bajaj Boxer 155 डिजाइन –
Bajaj Boxer 155 भारत में बहुत ही जल्द लांच होने की तैयारी में है सूत्रों के अनुसार खबर है कि किस 2024 के लास्ट तक लांच किया जा सकता है बात करें इसकी डिजाइन की तो इसमें की डिजाइन काफी खूबसूरत है तथा यह कई रंगों में उपलब्ध किया जाएगा बजाज के इस मॉडल में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ ही इसमें काफी अच्छी ग्राफिक डिजाइन दिया जा सकता है जो इस बाइक को बहुत ही अट्रैक्टिव बनती है।
बजाज का यह मॉडल देखने में तो खूबसूरत है ही साथ ही इसके इंजन माइलेज व अन्य महत्वपूर्ण चीज भी काफी बेहतरीन बनी है।
5 thoughts on “Bajaj Boxer 155 Review : कमाल के फीचर्स और बेहतरीन डिजाइन के साथ हो रहा जल्द ही लांच”