iQOO ने अपने नए तीन फोन को चीन में लॉन्च किया है। जिसके Models iQOO Z9, iQOO Z9x और iQOO Z9 Turbo हैं। इस आर्टिकल में मैं आपको iQOO Z9x (12GB + 12GB) के full specificationऔर Price की जानकारी देने जा रहा हूं,
अगर आप भी iQOO के इस नए फ़ोन को खरीदना चाहते है तो आपको कुछ दिनों का इंतजार करना होगा, लेकिन इसके Features के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट के अंत तक हमारे साथ बने रहें. तो आइए शुरू करते हैं।
iQOO Z9x Specification
Screen Size | 6.72” |
Processor | Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 |
RAM & Storage | 12GB+ 256GB |
Camera | 50MP+2MP (Rear) 8MP (Front) |
Battery | 6000 mAh |
Fast Charging Support | Yes, 44 Watt |
OS | Android Based Funtouch OS 14 |
Display – iQOO Z9x 5G में 6.72 इंच की Full HD+ Display दी गई है जिसका Resolution 2408 X 1080 Pixel है। इस फोन का Refresh Rate 120 Hz और 1000 nits High Brightness है।
Processor- iQOO का ये नया फोन Fun touch 14 पर है जो Android 14 पर आधारित है। इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 Octacore Processor है। ये 2.2 गीगाहर्ट्ज clock Speed पर Run करता है। साथ ही इसके अलावा Graphics के लिए Adreno 710 GPU का इस्तेमाल किया गया है।
Camera- आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इस iQOO Z9x में Dual Camera Set-up दिया गया है। जहां 50MP का Primary Camera दिया गया है तो वहीं 2MP का Depth Sensor का साथ फोटोग्राफी को शानदार बनाता है। Selfie और Video Calling को यादगार बनाने के लिए 8MP का front Camera भी है।
Ram & Storage- iQOO Z9x को कंपनी ने चीन में दो वेरिएंट 8GB और 12GB के साथ लॉन्च किया है, जिसमे 12GB Vertual RAM Technology है जिसे मोबाइल की Physical Memory के साथ 24GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Battery- iQOO Z9x 5G को लंबे समय तक पावर बैकअप देने के लिए 6000 mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। जिसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 44W का Fast Charging Support तकनीकी का साथ भी मिल रहा है।
iQOO Z9x Price and Launch date in India
अगर बात करें इस नए iQOO Z9x 5G के कीमत की तो ये भारत में ₹ 14,290 के आस पास हो सकता है। साथ ही इस फोन को सम्भवतः जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।