iphone किसे नही पसंद होगा लेकिन हर एक का बजट उतना नहीं होता जिससे कि वह आईफोन ले सके ,
भारतीय मार्केट में अभी के समय चीनी मोबाइल जो कि एकदम Iphone की तरह दिखाई देता है लॉन्च कर दिया गया है जिसका नाम ZTE Axon 60 Lite और ZTE Axon 60 Lite है
चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम इस मोबाइल की स्पेसिफिकेशंस और price की पूरी चर्चा कर लेते हैं।
ZTE Axon 60 Lite price
इस मोबाइल की प्राइस की बात करें तो यह वेरिएंट 4GB रैम से लैस है और 256 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है इस मोबाइल की कीमत भारतीय करेंसी के अनुसार 14,800 तय की गई है।
ZTE Axon 60 price
इस मोबाइल की कीमत 6GB रेम + 256 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत तकरीबन 18,200 रखी गई है जो की बिल्कुल ही आईफोन की तरह दिखाई देता है।
ZTE Axon 60 Lite और ZTE Axon 60 की स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले –। इस मोबाइल का डिस्प्ले 6.72 इंच फुल एचडी + डिस्प्ले में लॉन्च किया गया है तथा दोनों फोंस में एलईडी पैनल का उसे किया गया है यह फोन 90 hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
प्रोसेसर – प्रोसेसर इस मोबाइल की प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको यानी unisos t 606 का चिपसेट दिया गया।
कैमरा – इस मोबाइल में आपको सेल्फी और तगड़े कैमरे खींचने के लिए 50 mp का प्राइमरी रियल कैमरा तथा सेल्फी के लिए इसमें 32 mp का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी– ZTE Axon 60 Lite और ZTE Axon दोनों स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप समान है जो की 5000 mah सपोर्ट करती है वहीं बड़ी बैटरी को तेज चार्ज करने के लिए इसमें 22.5 watt का फास्ट चार्जिंग तकनीक का उपयोग किया गया।