अभी स्मार्ट फोन कंपनियाँ आए दिन अपने अलग – अलग और नए – नए स्मार्ट फोन देश मे लॉन्च कर रही है। ऐसे मे कौनसा स्मार्ट फोन आपके लिए बेस्ट होने वाला है यह तय करना आपके लिए बेहद ही मुश्किल हो जाता है
जब आप एक ही रेट मे दो अलग – अलग कंपनियों के स्मार्ट फोन को देखने है। अभी हाल ही मे विवों और रेयलमी के 20 हजार के बजट मे अपने दो बेहतरीन स्मार्ट फोन भारत मे लॉन्च किए है। ऐसे मे यह आप इन दोनों मे से किसी एक स्मार्ट फोन को लेने की सोच रहे है तो आपने एकदम सही लेख पर क्लिक किया है।
इस लेख मे हम आज आपको इन दोनों स्मार्ट फोन के बारे मे जानकारी प्रदान करेंगे। हम इस लेख मे आपको Vivo T3 5G vs realme Narzo 70 Pro 5G का कंपैरिजन करके बताने वाले है की आपके लिए कौनसा स्मार्ट फोन बेहतर साबित होने वाला है।
यदि आप इन दोनों के कंपैरिजन के बारे मे जानना चाहते है तो इसके लिए आपको इस लेख मे अंत तक बने रहना है, तो चलिये लेख को शुरू करते है :-
Vivo T3 5G vs realme Narzo 70 Pro 5G का प्राइस कंपैरिजन
यदि बात आती है दोनों स्मार्ट फोन के प्राइस की तो यह दोनों स्मार्ट फोन आपको एकदम सेम प्राइस मे ही देखने को मिलने वाले है। इन दोनों स्मार्ट फोन के 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट की कीमत ₹19,999 होने वाली है। इसके साथ ही यदि बात की जाये इनके 8GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट की कीमत की तो वो ₹21,999 रखी गयी है।
Vivo T3 5G vs realme Narzo 70 Pro 5G का प्रोसेसर
दोनों ही स्मार्ट फोन मे आपको MediaTek का प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है लेकिन जहां Vivo T3 5G मे आपको MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर दिया गया है वहीं realme Narzo 70 Pro 5G मे आपको MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है। प्रोसेसर के मामले मे
Vivo T3 5G स्मार्ट फोन का प्रोसेसर ज्यादा अच्छा होने वाला है। दोनों ही स्मार्ट फोन Android 14 पर बेस्ड होने वाले है।
Read also-
- OnePlus Nord CE3 5G vs Nothing Phone 2a : दोनों मे से है कौनसा बेस्ट, जाने इनके बारे मे
- Vivo T3 5G vs Vivo T2 5G, कौनसा फोन है ज्यादा दमदार, जाने इनके फीचर्स
Vivo T3 5G vs realme Narzo 70 Pro 5G का केमरा कंपैरिजन
दोनों ही स्मार्ट फोन मे आपकों बेहद ही अच्छे केमरा देखने को मिलने वाले है। Vivo T3 5G मे आपको रियर की तरफ से 50MP Dual Rear Camera सेटअप दिया गया है
जबकि Narzo 70 Pro 5G मे आपको 50MP Triple Rear Camera सेटअप देखने को मिलेगा। दोनों ही स्मार्ट फोन मे आपको 16MP Selfie Camera दिया गया है।
Vivo T3 5G vs realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्ट फोन की बैटरी और चार्जिंग
कंपनी की तरफ से दोनों मे आपको 5,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है। दोनों ही स्मार्ट फोन फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करते है। लेकिन Vivo T3 5G मे आपको 44W FlashCharge का सपोर्ट दिया गया है
जबकि realme Narzo 70 Pro 5G मे आपको 67W SUPERVOOC चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलने वाला है।
Vivo T3 5G vs realme Narzo 70 Pro 5G का डिस्प्ले
दोनों स्मार्ट फोन मे आपको डिस्प्ले एकदम सेम ही देखने को मिलने वाला है। इन दोनों स्मार्ट फोन मे 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जो की 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मे आती है।
2 thoughts on “Vivo T3 5G vs realme Narzo 70 Pro 5G का धासु कंपैरिजन, जाने दोनों स्मार्ट फोन के बारे मे सबकुछ ”