Vivo कंपनी अब बेहद ही जल्द Samsung की बैंड बजाने के लिए अपना नया फोल्डिंग फोन लॉन्च करने वाली है। विवों का यह फोन 5G फोल्डेबल फोन होने वाला है।
इस फोन मे आपको फ़ोल्ड के अलावा कई तगड़े फीचर्स देखने को मिलने वाले है। अगर आप Samsung कंपनी के फ़ोल्ड फोन से परेशान हो गए है तो Vivo का यह फोन आपको बेहद ही शानदार एक्सपीरियंस देने वाला है।
विवों के इस फोन को कंपनी के द्वारा 26 मार्च के दिन चीन मे लॉन्च किया जाएगा, चीन मे लॉन्च होने के कुछ ही दिनो बाद मे यह फोन आपको भारत मे देखने को मिलने वाला है। विवों के इस फोन को कंपनी ने “Vivo x Fold 3” नाम दिया है।
Vivo x Fold 3 स्मार्टफोन मे है बेहद ही फाडु केमरा
विवों के इस नए फोन मे आपको बेहद ही जबर्दस्त केमरा देखने को मिलने वाला है। विवों के इस फोन मे आपको OIS स्टेबिलाइज़ेशन का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा।
यदि बात की जाये इस फोन के केमरा की तो इसके अंदर आपको 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर और 50 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी केमरा देखने को मिलने वाला है। साथ ही साथ इस फोन मे आपको 64 मेगापिक्सेल का एक ओर केमरा दिया गया है।
Vivo x Fold 3 स्मार्टफोन मे है बेहद बड़ी बैटरी
इस स्मार्टफोन मे आपको काफी अच्छी बैटरी दी गयी है, विवों के इस फोन मे आपको 550mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है। विवों के इस स्मार्ट फोन के साथ मे आपको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलने वाला है।
Vivo x Fold 3 का ऑपरेटिंग सिस्टम
इस फोन मे आपको लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलने वाला है। Vivo x Fold 3 मे आपको एंडरोइड ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा, यह सिस्टम पूरा OS 4 पर काम करेगा। इतना अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम होने के कारण फोन आपको काफी अच्छा और स्मूथ एक्सपीरियंस देने वाला है।
Vivo x Fold 3 की डिस्प्ले
विवों के इस फोन मे सभी यूजर्स को 8.07 इंच की बेहद ही बाद डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन मे आपको 6.53 इंच की सेकेंडरी Amoled डिस्प्ले भी देखने को मिल सकती है। इस फोन मे आपको डिस्प्ले मे 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलने वाला है।
Vivo x Fold 3 की क्या होने वाली है कीमत ?
यदि बात की जाये Vivo x Fold 3 स्मार्ट फोन की कीमत की तो इसके बारे मे हम आपको बता दे की इस स्मार्टफोन को अभी तक भारत मे लॉन्च नहीं किया गया है।
कंपनी की तरफ से आ रही खबरों के अनुसार इस फोन की चीन मे कीमत CNY 13,999 ( भारतीय रुपये मे 1,60,700 रुपये ) जो की 16GB/512GB वाले वेरियंट की बताई जा रही है।
इसके साथ ही यदि बात की जाये इसके 16GB/1TB वाले वेरियंट की कीमत की तो वो CYN 14,999 ( भारतीय रुपये मे 1,73,200 रुपये ) होने वाली है।
1 thought on “Vivo ने लॉन्च किया अपना नया फोल्डिंग फोन बज जाएगी Samsung की बैंड, जाने फोन के बारे मे ? ”