Amazon और Flipkart पर समय-समय पर बहुत से ऑफर निकाल के आते रहते हैं और समय–समय पर ग्राहकों को अच्छी डील भी देखने को मिल जाती है।
ऑफर आने पर ग्राहक अपने मनपसंद कंपनी के मोबाइल फोन बड़े डिस्काउंट पर खरीद भी लेते हैं।
यदि आपके मन में भी नए फोन लेने के विचार बन रहे हैं तो आपके लिए अमेजॉन पर एक बेस्ट Deal आई हुई, जो काफी बेहतरीन है।
यह ऑफर Samsung कंपनी के Samsung Galaxy M34 5G मोबाइलपर चल रही है इसे अमेजॉन पर बड़े डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy M34 डिस्काउंट ऑफर
Samsung Galaxy M34 में डिस्काउंट की बात करें तो इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,499 है लेकिन अमेजॉन पर आपको 35% की छूट के बाद यह मोबाइल 15,999 में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।
साथ ही इसमें आपको बैंक ऑफर के तहत One Card पर ₹1500 की छूट भी मिल रही है.
यदि आप Hsbc बैंक का कार्ड लगते हैं तो आपको ₹300 का डिस्काउंट मिल जा रहा है।
इसके अलावा यदि आप इस फोन को 776 रूपये की प्रति माह EMI ऑप्शन पर खरीदना चाहते हैं तो यह ऑप्शन भी आपको उपलब्ध कराया गया है।
अमेजॉन ने इस मोबाइल पर एक्सचेंज ऑफर भी निकाल रखे हैं।
Samsung Galaxy M34 5G के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स –
Samsung Galaxy M34 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें आपको अच्छे फिचर्स देखने को मिल जाती है जैसे –
• इस मोबाईल में आपको 6.6 इंच का फुल HD + सुपर Amoled डिस्पले देखने को मिल जाता है।
• इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको Exynos 1280 Soc का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है।
• इस डिवाइस के रिफ्रेश रेट की बात करें तो यह डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
• इस मोबाइल के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा उपलब्ध है।
साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध कराया गया है।
• सैमसंग गैलेक्सी में पिक्सल की बात करें तो इसमें आपको 1080 *2408 रेजोल्यूशन का पिक्सल देखने को मिलता है।
• इसमें आपको 8GB की ram और 128GB का स्टोरेज दिया गया है।
• इस मोबाइल में फोन कनेक्टिविटी के साथ-साथ ही Wifi ब्लूटूथ, GPs ,5G कनेक्ट की और USB टाइप सी पोर्ट सम्मिलित किए गए हैं।
- सिर्फ ₹15,999 में खरीदें, Mototola ने लॉन्च किया 108MP कैमरा और 8000mAh बैटरी वाला फोन | Mototola Moto G54 5G Mobile Price
- 14,999 रुपये में OnePlus का धांसू स्मार्टफोन! जानिए 7800mAh बैटरी और 108MP कैमरे के फीचर्स | OnePlus Nord 2T Pro 5G Price India
Samsung Galaxy M34 5G बैटरी
Samsung Galaxy के इस मोबाइल में बैटरी की बात करते इसमें आपको 6000 mAH की पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाती है साथी यह 25 Wat की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।