Realme 11x – Realme भारतीय मार्केट में आज के समय में तरह-तरह के 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है और उन्होंने अपने एक स्मार्टफोन Realme 11x को 6.7 इंच IPS LCD Screen के साथ 6GB और 8GB Ram तथा मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट के साथ लांच किया था।
आज कल इस मोबाइल का चर्चा काफी है, क्योंकि आपको इसमें कई खास ऑफर देखने को मिल जाते हैं लोग इसके बारे में काफी सर्च भी कर रहे हैं कि आखिर इस मोबाइल में खास क्या है तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी अपडेट करते हैं।
Realme 11x डिस्प्ले
रियलमी 11x की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.72 इंच का एलईडी स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल जाता है तथा इसमें आपको 1080 * 2400 पिक्सल का रिजर्वेशन स्क्रीन भी देखने को मिलता है।
Realme 11x में आपको 680 Nits का ब्राइटनेस देखने को मिलता है।
- लॉन्च हुआ गरीबों के बजट में सस्ता 64MP कैमरा के साथ तगड़ा 5G फोन, मिलेगा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज
- Realme C53: केवल ₹8,877 में 5G स्मार्टफोन खरीदें, 108MP कैमरा और शानदार फीचर्स के साथ | Realme C53 Price in india
Realme 11x कैमरा
Realme 11x के कैमरे की बात करते समय आपको 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है तथा 2 मेगापिक्सल का रियल कैमरा भी दिया गया है तथा इसमें सेल्फी के लिए आपको 8 एमपी का सेल्फी कैमरा भी उपलब्ध कराया गया हैं।
Realme 11x Ram And Storage
Realme 11x मे बात करें इस मोबाइल के रैम और Rom की जिसमें आपको 8GB और 6GB Ram का विकल्प दिया गया है तथा इसमें 128GB का Rom दिया गया जिससे आप इसमें आसानी से अपने फाइल व डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं।
मोबाइल के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको एंड्रॉयड 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है तथा इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 Octa Core को प्रोसेसर मिल जाता है।
Realme 11x बैटरी –
Realme 11x एक में आपको 5000 mAh का बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है साथी इसमें 35 Wat का चार्ज भी दिया गया जिससे आप इस मोबाइल को जल्दी चार्ज कर सकते हैं।
Realme 11x Price In India And Offer
Realme 11x की Price की बात करें जिसमें आपको 16,999 और 18,999 है लेकिन फिलहाल में इसमें अमेजॉन पर 16% और 17% का डिस्काउंट चल रहा है जिससे यह मोबाइल वर्तमान में 14,209 और 15,731 पर उपलब्ध है।
1 thought on “अब कम कीमत पर मिलेगा Realme का यह तगड़ा स्मार्टफोन जल्दी करें आर्डर मिलेगा 64MP कैमरा, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज”