अभी के समय POCO के 5G फोन पर आपको तगड़ा डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल जाएगा POCO स्मार्टफोन कंपनी लगातार अपने यूजर्स को खुश करने के लिए नए-नए ऑफर लेकर आ रहा है।
अभी के समय में POCO M6 Pro 5G मोबाइल पर आपको अमेजॉन पर भारी भरकम छूट देखने को मिल रहा है। अमेजॉन पर आपको यह मोबाइल फोन 15,999 की MRP की वजह 10,499 में ही मिल रहा है।
चलिए इस आर्टिकल में हम POCO M6 पर चल रहे ऑफर तथा इसके फीचर्स के बारे में जानकारी देते करते हैं।
POCO M6 Pro Price Offer
POCO M6 Pro पर अभी के समय में अमेजॉन पर अच्छा ऑफर चल रहा है जिस पर आपको 34% तक की बड़ी छूट देखने को मिल जाएगी।
यह मोबाइल कई वेरिएंट में मार्केट में उपलब्ध है, इसका एक वेरिएंट 4 जीबी Ram + 128GB वेरिएंट के साथ मिल रहा है जिस पर आपको 34 % का डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा साथ ही इसमें आपको अमेजॉन पर ₹500 का कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
बात करें इसके दुसरे वेरिएंट की तो यह 6GB Ram + 128GB वेरिएंट में आता है यह मोबाइल अभी के समय में आपको 11,448 रुपए में मिल जाएगा।
साथ यदि आप 8GB ram+ 256 GB वेरिएंट वाला मोबाइल लेना चाहते हैं तो यह मोबाइल 12,999 में खरीदी जा सकती है इन सभी वेरिएंट पर आपको ₹500 के कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है।
इसमें डिस्काउंट के अलावा यदि ग्राहक के पास कोई पुराना मोबाइल है और उसे वहां एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आपको 9,950 रूपये का Discount मिल जाता है, यह डिस्काउंट ऑफर Mobile Condition पर निर्भर करता है।
इस मोबाइल पर आपको नो कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दिया हैं जिससे यह मोबाइल फोन आप कम दाम में आसानी से ले सकते हैं तथा इसमें भी आपको 850 रुपए तक का डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा।
- POCO C65 फोन आएगा बजट रेंज में! लॉन्च से पहले फोन की फीचर्स और फोटो हुईं लीक | POCO C65 Battery Backup Features
- सिर्फ ₹6,999 में पाएं शानदार 5200mAh बैटरी और Super AMOLED डिस्प्ले वाला धांसू 5G स्मार्टफोन | Redmi Note 13 Pro Max Price in India
POCO M6 Pro Display –
इस मोबाइल की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.79 इंच का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जो की 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है तथा इस मोबाइल के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है।
POCO M6 Pro 5G बैटरी
इस मोबाइल की बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 5000 mAH की बैटरी देखने को मिल जाती है तथा इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए 22.5 wat का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
POCO M6 Pro कैमरा –
इस मोबाइल में आपको 50 Mp का प्राइमरी कैमरा दिया गया है तथा इसमें सेकेंडरी कैमरा का साथ-साथ माइक्रो कैमरा भी दिया गया है जिससे फोटो और भी शानदार आती है साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिससे आप अच्छी सेल्फी भी ले सकते हैं।
1 thought on “6000 रुपये सस्ता मिल रहा POCO का ये 5G फोन, मची लूट ! 256GB वेरिएंट, 50MP का है कैमरा”