Google Pixel 8a: Google ने अपने बहुत ही शानदार सीरीज Google Pixel 8a को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है, इस मोबाइल में आपको अच्छी-अच्छी टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाएगी।
इस मोबाइल में आपको बड़ी बैटरी शानदार फीचर्स और कई चीज new लाई गई है।
चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम Google Pixel 8a की सभी जानकारी अपडेट करते हैं।
Google pixel 8 price और उपलब्धता
Google Pixel 8a को भारत में अब लॉन्च कर दिया गया है और इस मोबाइल की प्राइस की बात करें तो इस मोबाइल को दो वेरिएंट में भारत में लॉन्च किया गया है।
पहले वेरिएंट 8GB रेम+128GB स्टोरेज के साथ आया गया है जिसकी कीमत ₹52,999 है जबकि 256 जीबी वाले वेरिएंट की भारतीय मार्केट में कीमत ₹59,999 रखी गई है.
इस नई सीरीज के स्मार्टफोन को यदि आप अभी के समय में आर्डर करते हैं तो कंपनी की तरफ से आपको बर्ड्स ए सीरीज मात्र 999 में ही दे दिया जाएगा।
साथ ही ब्रांड पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करने पर आपको ₹9000 तक की छूट भी दी जाएगी।
गूगल पिक्सल 8 के लिए फ्री ऑर्डर फ्लिपकार्ट पर आरंभ हो चुकी है और यह सेल 14 मई को सुबह 6:30 से शुरू हो जाएगी।
Google pixel 8 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले – इस मोबाइल में आपको 6.1 इंच का Hd + ओलेड डिस्पले मिलेगा साथ इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट तथा 1400 Nits ब्राइटनेस दिया गया है।
प्रोसेसर – इस मोबाइल में आपको tensor G3 चिपसेट दिया गया है तथा इसमें टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप भी लगाई गई है।
रैम और स्टोरेज – इस मोबाइल में आपको 8GB रैम और 128 / 256 Gb का स्टोरेज देखने को मिल जाएगा।
बैटरी– इस मोबाइल में आपको 4492 Mah की बैटरी दी गई है तथा फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें वायरलेस Ois चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
कंपनी ने यह दावा किया गया है कि इस फोन को 24 घंटे से ज्यादा और एक्सट्रीम बैटरी सेवर के साथ 72 घंटे तक उपयोग कर सकते हैं।
कैमरा – इस मोबाइल में आपको ड्यूल रियल कैमरा और Led फ्लैश का सेटअप दिया गया है , इसमें आपको 64 mp का व्हाइट कैमरा 8x सुपर जूम के साथ तथा इलेक्ट्रिक इमेज stabilization तकनीकी का भी इसमें उपयोग किया गया है तथा सेल्फी के लिए इस मोबाइल में आपको 13mp का अल्ट्रा व्हाइट कैमरा दिया गया।