फेसबुक पर संकट जाने इसकी वजह : कई यूजर्स को social media platform facebook और Instagram का उपयोग करने में दिक्कत हो रही है। वास्तव में, Facebook और Instagram मंगलवार रात को अचानक डाउन हो गए। यूजर्स के अकाउंट्स अपने आप ही लॉगआउट हो रहे हैं।
बहुत से यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है। वास्तव में, मंगलवार रात को (5 फरवरी 2024) फेसबुक और इंस्टाग्राम अचानक डाउन हो गए। यूजर्स के अकाउंट्स अपने आप ही लॉगआउट हो रहे हैं। कई यूजर्स ने error message दिखने की बात कही है।
फेसबुक पर संकट जाने इसकी वजह
लोग अपने खाते लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं। कई यूजर्स लगातार परेशान हो रहे हैं। इसकी शिकायत करने के लिए लाखों यूजर्स ने रिपोर्ट की है। मेटा के मैसेंजर और Thread App में भी ऐसी समस्याएं आ रही हैं। outage tracking website ‘downdetector’ पर भी हजारों यूजर्स ने आउटेज की रिपोर्ट की है।
Meta's Facebook & Instagram are down in India and many other parts of the world. More details awaited.
— ANI (@ANI) March 5, 2024
cyber experts के मुताबिक, यह DDoS attack का भी कारण हो सकता है। फेसबुक की माता कंपनी मेटा ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
लोग जमकर ट्वीट कर रहे अपनी समस्या
फेसबुक और इंस्टाग्राम अपनी समस्या सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिख रहे हैं। X पर #facebookdown और #instagramdown ट्रेंड हो रहा है।