Free Phone Gift
Mobiles Review

Mobiles Offer DealJust Launched MobileUpcoming Mobile 2024About-UsPrivacy Policy

realme के नए स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जिसमें आपको मिलेगा 8GB RAM और 32MP कैमरा के साथ कीमत भी काफी कम, पूरी जानकारी।

By Diwas Singh

Updated on:

Free Phone Gift Join Now
join Telegram Group Join Now

Realme V60 & V60s Specifications: रियलमी ने V सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन को लांच किया है, जिनके मॉडल realme V60 और V60s हैं। रियलमी के इन दोनों स्मार्टफोन में 6.7 इंच का एचडी प्लस स्क्रीन डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। तो वहीं इन फोनों में केवल एक कैमरा का विकल्प दिया गया है जो 32MP का है।

अगर आपको भी realme जैसे बड़े ब्रांड के अच्छे फोन कम कीमत में चाहिए, तो यह फोन आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकते हैं। तो इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं-

Realme V60 & V60s Launched & Price

Realme के ये दोनों फोन भारत की बजाय अभी चीन में लॉन्च किए गए हैं। Realme V60 के बारे में बताएं तो इस मॉडल के दो वेरिएंट है, जिसमे एक में 6GB RAM की कीमत भारतीय रुपए में 13,500 रुपए (1199 युआन) और 8GB वाले वेरिएंट की कीमत 16,000 रुपए (1399 युआन) रखी गई है।

इसके दूसरे मॉडल Realme V60s में भी दो वेरिएंट आ रहे हैं। जिसमे 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसकी कीमत भारतीय रुपए के हिसाब से 16,000 (1399 युआन) रुपए हो सकती है। तो वहीं इसके 8GB वाले वेरिएंट की कीमत 20,500 रुपए (1799 युआन) रखी गई है, जो 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहा है। Realme के इन दोनो फोन में Star Gold और Turquoise कलर विकल्प दिए गए हैं।

Realme V60 & V60s Display

Realme के दोनों मॉडल में लगभग सारे फीचर्स एक जैसे ही हैं. इसके डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.7 इंच का HD+ स्क्रीन है। जिनका रिजॉल्यूशन 1604 X 720 Px है, इनका रिफ्रेस रेट 120Hz है। Display की Brightness 625 nits बताई गई है।

Realme V60 & V60s Processor

Realme V60 या realme V60s में Media tek Dimensity 6300 chipset का इस्तेमाल किया गया है। ये दोनो फोन दो- दो वेरिएंट में लॉन्च किए गए हैं। जो 6GB+ 128GB और 8GB+256GB हैं। खास फीचर के तौर पर Vartual RAM भी दिया गया है जिससे अतिरिक्त 8GB RAM सपोर्ट मिल सकेगा।

Realme V60 & V60s Camera

Realme V60 & V60s में 32MP का सिंगल लेंस दिया गया है, जो बेहतरीन फोटो क्लिक करने के लिए अच्छा कैमरा है। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा का इस्तेमाल आप कर सकेंगे।

Realme V60 & V60s Battery

Realme V60 & V60s मैं पूरे दिन भर चलने वाली बैटरी दी गई है जो 5000 mAh की है। जिसको चार्ज करने के लिए साथ में 10 Watt का चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

Free Phone Gift Join Now
join Telegram Group Join Now

Diwas Singh

Diwas Singh Updateroj के Founder है और यह पिछले 5 साल से टेक्नोलॉजी के बारे में लेखन कर रहे है, टेक्नोलॉजी के बारे में जानना और उसके बारे में लिखना इन्हे बेहद पसंद है,

Leave a Comment