Free Phone Gift
Mobiles Review

Mobiles Offer DealJust Launched MobileUpcoming Mobile 2024About-UsPrivacy Policy

POCO के एक नए अवतार ने दी बाजार में दस्तक, एक बार देख लिए तो खरीदे बिना नहीं मानेंगे।

By Diwas Singh

Updated on:

Free Phone Gift Join Now
join Telegram Group Join Now

Poco F6 Pro: मोबाइल के वैश्विक स्तर पर बढ़ते उपयोगिता से मोबाइल निर्माता कंपनियों द्वारा भी अपने नए और एक से बढ़कर एक मॉडल को बाजार में लॉन्च करने में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। इसी कड़ी में Xiaomi कंपनी ने अपने Poco Brand के तहत नए Poco F6 Pro को कुछ देशों में लॉन्च किया है। जिसके बेहतरीन फीचर्स काफी चर्चा में है, तो आइए जानते हैं Poco F6 Pro Features के नए अपडेट में –

Poco F6 Pro Features

Xiaomi कंपनी अपने कई Brand के साथ दुनिया में बिजनेस कर रही है, जिसका भारत में भी मोबाइल की दुनिया  बहुत बड़ा कारोबार फैला हुआ है। फीचर्स की बात की जाए तो इसका Poco F6 Pro का स्क्रीन साइज 6.67 इंच का Super AMOLED Display के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट है।

इसमें रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप 50MP+8MP+2MP के 16MP का फ्रंट कैमरा है। इसकी बैटरी नॉन रिमूवेबल 5000 mAh की है। अगर आप भी कोई स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Poco F6 Pro एक बेहतर विकल्प हो सकता है। तो आइए विस्तार से जानते हैं Poco F6 Pro के बारे में –

Poco F6 Pro Display

Poco F6 Pro में चल रही खबरों के अनुसार 6.67 इंच का Super AMOLED Display दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें Under Diaplay Optical Fingerprint Sensor, Compass, Proximity Sensor, Accelerometer sensor जैसे फीचर मिलने की पूरी संभावना है।

Poco F6 Pro Camera

आपको ये बताते चलें कि Poco F6 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें इसका प्राइमरी सेंसर 50MP का और अन्य दो 8MP और 2MP के होंगे। वहीं विडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिये 16MP का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है।

Poco F6 Pro Processor

Poco F6 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 Octacore प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा ये फोन तीन वेरिएंट 12+256GB, 12+512GB और 16+1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलेंगे।

Poco F6 Pro Battery

वहीं इसकी बैटरी की पावर बैकअप को देखें तो इसमें 5000 mAh की बैटरी के साथ 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Poco F6 Pro Price

इस Poco Smart Phone की कीमत के बारे में कंपनी की तरफ से इसकी आधिकारिक कीमत के बारे के कुछ भी नही बताया गया है, लेकिन चल रही खबरों के अनुसार भारत में ये 16,999/- रुपए के आस पास लॉन्च किया जा सकता है।

Free Phone Gift Join Now
join Telegram Group Join Now

Diwas Singh

Diwas Singh Updateroj के Founder है और यह पिछले 5 साल से टेक्नोलॉजी के बारे में लेखन कर रहे है, टेक्नोलॉजी के बारे में जानना और उसके बारे में लिखना इन्हे बेहद पसंद है,

Leave a Comment