Free Phone Gift
Mobiles Review

Mobiles Offer DealJust Launched MobileUpcoming Mobile 2024About-UsPrivacy Policy

Moto G35: वह मुख्य रूप से लॉन्च, मिलेगा इसमें 4GB RAM, 50 मेगापिक्सल का बैक कैमरा

By vishal

Published on:

Moto G35
Free Phone Gift Join Now
join Telegram Group Join Now

Moto G35: दोस्तों कहीं आप सितंबर महीने में कोई नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं। और जिसमें फीचर्स एवं कैमरा क्वालिटी तो शानदार हो लेकिन उसकी कीमत कम हो तो ऐसे में आपको Moto G35 को लेना चाहिए। हालांकि अभी इस फोन को यूरोप के मार्केट में लॉन्च किया गया है और बहुत जल्द ही इसे भारतीय बाजारों में भी एंट्री दे दी जाएगी तो आइए इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स एवं कैमरा तथा बैटरी में ऑर्डर के पावर को जानते हैं और इसका कीमत कितना रखा गया है इसे भी समझेंगे।

Moto G35 डिस्प्ले होगा शानदार

इस स्मार्टफोन में आपको पंच होल डिस्पले देखने को मिलेगा और कंपनी द्वारा इसमें बड़ी स्क्रीन लगाई गई है वहीं इसके साइज की बात करें तो 6.72 इंच का रहने वाला है यह फोन डिस्प्ले एलसीडी पैनल पर बना हुआ है। जो की 120 रिफ्रेश रेट देने के लिए पूरी तरह से तैयार रहता है। और जब आप कोई वीडियो एवं रील इस फोन में देखेंगे। तो काफी अच्छा महसूस होगा। ऐसी सुविधा इसके डिस्प्ले में दी गई है।

Moto G35 प्रोसेसिंग का रहेगा महत्वपूर्ण रोल

इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 14 पर आधारित किया गया है। इसमें आपको चिपसेट यूनेस्को 710 से लैस किया गया है। यही इसके यूनेस्को प्रोसेसर जुलाई में ही इंडिया में लांच हुई थी। जो की सिक्स नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बना हुआ है और इसमें आपको 2.2 जीएचजेड क्लॉक स्पीड की सुविधा देखने को मिलेगी वही कुल मिलाकर देखें तो इस स्मार्टफोन में प्रोसेसिंग सुविधा भी काफी बेहतर दी गई है।

Moto G35 कैमरा क्वालिटी

फोटोग्राफी के मामले में इस फोन को काफी शानदार एवं यूनिक तैयार किया गया है क्योंकि 50 मेगापिक्सल का इसका बैक कैमरा रहने वाला है और जो की रेट मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट कैमरा से लैस रहेगा और वही इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का रहने वाला है जिसमें आप हाई क्वालिटी में वीडियो कॉलिंग एवं सेल्फी खींच सकते हैं।

Moto G35 मेमोरी पावर

मोटो ग 35 5G फोन में आपको 4GB राम एवं 128 जीबी स्टोरेज तथा 226 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करने के साथ उतर गया है उम्मीद जताई जा रही है कि इसी मेमोरी सिस्टम पर भारत के मार्केट में भी इस फोन को बेचा जाएगा सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको मेमोरी वेरिएंट्स में 1tb तक का माइक्रो एसिड कार्ड का इस्तेमाल दिया गया है जो कि फोन के लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है

Moto G35 बैटरी पावर

अब इस स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप के बारे में जान लेते हैं तो इसमें सबसे हाई एवं तगड़ी बैटरी जो की 5000mah की लगाई गई है इस फोन में आपको यूएसबी टाइप सी चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है तथा इस बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए कंपनी द्वारा इसमें 18 वाट का फास्ट चार्जिंग तकनीक से लास्ट चार्जर को भी दिया गया है जो कि आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।

Moto G35 कीमत कितना होगा

हाल में ही यूरोपीय मार्केट में लांच हुई मोटो ग 35 5G स्मार्टफोन का प्राइस क्या रखा गया है तो अभी तक इस बस यूरोप के मार्केट में लॉन्च किया गया है और जब यह भारतीय बाजारों में लॉन्च की जाएगी तब इसका प्राइस 18500 की आसपास हो सकता है या कोई फिक्स प्राइस नहीं है एक अनुमानित प्राइस रखी गई है इसके फिक्स प्राइस का पता स्मार्टफोन के लांच होने के बाद ही पता चलेगा।

Free Phone Gift Join Now
join Telegram Group Join Now

Leave a Comment